Sunita gupta

Add To collaction

स्वैच्छिक विषय नव वर्ष

हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाऐ 
///////////पूर्णिका/////////////
नवंत्सर वर्ष आ गया अब सुहाना।
उठो हिन्दुओं हर्ष इसको मनाना।

मेष राशि पर सूर्य पहुंचे है जाकर, 
गुडी पडवा कहते इसे न भुलाना।

धन धान्य से भर गया घर हमारा,
फसल आ गई प्रेम का गा तराना।

नवरात्रि ही नव वर्ष में घर आती,
घरको ही मंदिर ही जैसे सजाना।

पृथ्वी दिवस भी है कहते इसी को,
कल्पका हुआ प्रारंभ आज जाना।

सभी को नववर्ष की शुभकामनाऐ,
संवत वर्ष नाच ,गा ,मन मिलाना।

सजा आरती का दिया आज मनमें,
ये उत्सव नया वर्ष सरिता ने माना।

सुनीता गुप्ता'सरिता'कानपुर

   22
4 Comments

शानदार

Reply

बेहतरीन सृजन

Reply